प्रतापगढ़. पुलिस विभाग की ओर से प्रदेश भर में हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिले में 17 पदों के लिए शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित की गई.
पढ़ें: डूंगरपुर: ASI बनने की होड़, 8 पदों के लिए 42 हेड कांस्टेबल ने दी परीक्षा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रतापगढ़ जिले में 17 सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर प्रमोशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 17 में से 15 पद जनजाति वर्ग और 2 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित पहली पारी की परीक्षा में योग्य 32 अभ्यर्थियों में से 30 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.
मीणा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्र को पहले सैनिटाइज करवाया गया फिर अभ्यर्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना परीक्षा के दौरान करवाई गई. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में परीक्षा के व्यवस्थित संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.
प्रदेश भर में हो रही है एएसआई पदोन्नति परीक्षा
डूंगरपुर जिले के पुलिस विभाग ( Police Department ) की ओर से बुधवार को हेड कांस्टेबल ( Head Constable ) पद से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई. 8 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 42 हेड कांस्टेबल शामिल हुए. परीक्षा पुलिस लाइन के साईं मंदिर सभागार में आयोजित की गई.