ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: नवकार गोल्ड सिटी में आया मगरमच्छ, क्षेत्र में दहशत का माहौल - एनिकट में मगरमच्छ

प्रतापगढ़ के नवकार गोल्ड सिटी के एनिकट में मगरमच्छ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई.

Crocodile arrives in pratapgarh, एनिकट में मगरमच्छ, प्रतापगढ़ न्यूज,
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:30 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के नवकार गोल्ड सिटी के आगे एनीकट में रविवार को क्षेत्रवासियों की ओर से मगरमच्छ देखे जाने के बाद दहशत का माहौल है. एनीकट का पानी निकाले जाने के बाद मगरमच्छ पास के कुएं चला गया. फिलहाल रेस्क्यू टीम को निराशा हाथ लगी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिहायशी कॉलोनी में बने एनीकट में करीब छह फीट का मगरमच्छ घुस आया था. सुचना पर वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे. नवकार गोल्ड सिटी के एनीकट के पास रहने वाले ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

नवकार गोल्ड सिटी में आया मगरमच्छ

पढ़ें: बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

स्थानीय डालूराम ने बताया कि सुबह भी ये मगरमच्छ पानी में से बाहर निकलकर दीवार के नजदीक आ गया था. लेकिन बच्चों को देखकर वापस पानी में चला गया. शहर की कॉलोनी में इस तरह मगरमच्छ का पहुंचना कई तरह के संशय पैदा कर रहा है. स्वयं वन विभाग के अधिकारी भी हैरान है.

बीते दिनों हुई तेज़ बरसात के बाद ये मगरमच्छ इस एनीकट के पानी में आया है और फिलहाल यहां एनीकट के पानी में ही है. पानी के पास घास पर दिख रहे चिन्हों व संकेत के आधार पर कहा जा रहा है कि ये सुबह भी पानी से बाहर आया था.

पढ़ें: मानवता शर्मसार: प्रेम प्रसंग के चलते महिला के काटे बाल...फिर युवक को पिलाया मूत्र, VIRAL VIDEO

वन विभाग के फोरेस्टर भूपेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यहां रेस्क्यू टीम मौके पर गई लेकिन मगरमच्छ यहां एनीकट में छुपा हुआ है. एनीकट के पास यहां मौके पर एक गॉर्ड को तैनात किया गया है और ग्रामीणों को हिदायत दी गयी है कि बच्चो को एनीकट के पास नहीं आने दे. वहीं करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम के हाथ में मगरमच्छ फ़िलहाल नहीं आ सका है.

एनिकट के पानी के बहाव को तोड़ने के बाद जब सारा पानी खाली हो गया तो करीब सात फिट लंबा मगरमच्छ कीचड़ में रेंगकर दौड़ता हुआ पास के कुए में जा पहुंचा. फिलहाल रेस्क्यू टीम को निराशा ही हाथ लगी है. अब आगे नए सिरे से प्रयास किये जा रहे हैं.

प्रतापगढ़. शहर के नवकार गोल्ड सिटी के आगे एनीकट में रविवार को क्षेत्रवासियों की ओर से मगरमच्छ देखे जाने के बाद दहशत का माहौल है. एनीकट का पानी निकाले जाने के बाद मगरमच्छ पास के कुएं चला गया. फिलहाल रेस्क्यू टीम को निराशा हाथ लगी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिहायशी कॉलोनी में बने एनीकट में करीब छह फीट का मगरमच्छ घुस आया था. सुचना पर वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे. नवकार गोल्ड सिटी के एनीकट के पास रहने वाले ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

नवकार गोल्ड सिटी में आया मगरमच्छ

पढ़ें: बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

स्थानीय डालूराम ने बताया कि सुबह भी ये मगरमच्छ पानी में से बाहर निकलकर दीवार के नजदीक आ गया था. लेकिन बच्चों को देखकर वापस पानी में चला गया. शहर की कॉलोनी में इस तरह मगरमच्छ का पहुंचना कई तरह के संशय पैदा कर रहा है. स्वयं वन विभाग के अधिकारी भी हैरान है.

बीते दिनों हुई तेज़ बरसात के बाद ये मगरमच्छ इस एनीकट के पानी में आया है और फिलहाल यहां एनीकट के पानी में ही है. पानी के पास घास पर दिख रहे चिन्हों व संकेत के आधार पर कहा जा रहा है कि ये सुबह भी पानी से बाहर आया था.

पढ़ें: मानवता शर्मसार: प्रेम प्रसंग के चलते महिला के काटे बाल...फिर युवक को पिलाया मूत्र, VIRAL VIDEO

वन विभाग के फोरेस्टर भूपेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यहां रेस्क्यू टीम मौके पर गई लेकिन मगरमच्छ यहां एनीकट में छुपा हुआ है. एनीकट के पास यहां मौके पर एक गॉर्ड को तैनात किया गया है और ग्रामीणों को हिदायत दी गयी है कि बच्चो को एनीकट के पास नहीं आने दे. वहीं करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम के हाथ में मगरमच्छ फ़िलहाल नहीं आ सका है.

एनिकट के पानी के बहाव को तोड़ने के बाद जब सारा पानी खाली हो गया तो करीब सात फिट लंबा मगरमच्छ कीचड़ में रेंगकर दौड़ता हुआ पास के कुए में जा पहुंचा. फिलहाल रेस्क्यू टीम को निराशा ही हाथ लगी है. अब आगे नए सिरे से प्रयास किये जा रहे हैं.

Intro:Body:

jyoti


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.