धरियावाद (प्रतापगढ़). जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने गुरुवार को धरियावाद में जिला स्तरीय वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) का आयोजन किया. वीसी के जरिए अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को आम लोगों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस वीसी का मुख्य उद्देश्य, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा करना था. जिसको लेकर बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए.
पढ़ें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी से पहले कलेक्टर ने ली मैराथन बैठक
बता दें कि झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज करने से आए दिन किसी ना किसा शख्स की जान जाने की खबरें आती है. ऐसे में इन डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान विकास अधिकारी भगवान सिंह कुम्पावत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके जैन, सीआई रविन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार महिपाल सिंह, आयुर्वेदिक से डॉ. बीएम वैरागीस और शिक्षा अधिकारी राम मोहन बैठक में मैजूद रहें.