प्रतापगढ़. जिले में बुधवार को सुबह पीली मिट्टी खोदते समय तीन अलग मामलों में 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पहले मामले में जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के आमलीखेड़ा गांव में बुधवार सुबह 5 महिलाएं पीली मिट्टी खोदते हुए दब गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बुलडोजर की मदद से महिलाओं को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया है.
इसी तरह एक अन्य जगह धमोतर थाना क्षेत्र के खीचनखेड़ा गांव में भी एक महिला पीली मिट्टी लेने गई थी, जो मिट्टी में दबने से घायल हो गई. तीसरे मामले में प्रतापगढ़ थाने के वरमंडल गांव में निवासी एक महिला पीली मिट्टी लाते समय घायल हो गई. सभी महिलाओं को परिजन अपने निजी वाहनों से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार करवाया गया.
पढ़ें- अजमेर: डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
गौरतलब है कि बुधवार को दशा माता की पूजा के दौरान हर महिलाओं को पूजा के लिए पीली मिट्टी की आवश्यकता होती है, ऐसे में पीली मिट्टी को बेचने का काम भी धड़ल्ले से चलता है. इसीलिए मिट्टी खोदकर लाने और बेचने के काम के चक्कर में मिट्टी के मलबे में दबकर 6 महिलाओं सहित एक बच्ची घायल हुई है.