जैतारण (पाली). क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय के बाहर शनिवार को युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
एनयूएसआई प्रदेश सचिव राकेश शर्माने ने कहा कि मंत्री और भाजपा सरकार लोकतंत्र की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों को खरीदने का काम कर रही है. जिसको लेकर जैतारण एसडीएम कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में भी हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश शर्मा लाम्बिया, यूथ कांग्रेस विधानसभा जैतारण अध्यक्ष छोटूलाल माली, बरकत काजी, कालूराम चौधरी, कैलाश लमरोड, सोएब बागवान, शोहिल, यूनुस खान, वकार आलम, मनीष, सहित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.