ETV Bharat / state

पाली के सुमेरपुर में देवझूलनी एकादशी पर पालकी में निकले ठाकुर जी

सुमेरपुर में देवझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी पालकी में निकले, 4 किमी की यात्रा कर ठाकुर जी नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे. 40 फीट ट्रॉले पर महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव और राधे-कृष्ण की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही.

Sumerpur yatra news, देवझूलनी एकादशी सुमेरपुर यात्रा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:53 PM IST

सुमेरपुर (पाली). जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में देवझूलनी एकादशी पर रेवाड़ी निकाली गई. शोभायात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में मंदिर परिसर से दोपहर 1 बजे शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. शोभायात्रा में ठाकुरजी की रेवाडियां चल रही थी. शोभायात्रा में सुसज्जित हाथी, घोडों और ऊंटों के अलावा शिव परिवार की झांकियों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चल रहे थे. वहीं युवा ऊंट गाडियों में बैठकर गुलाल उड़ाते हुए जयकारे लगाते नजर आए.

सुमेरपुर में देवझूलनी एकादशी पर पालकी में निकले ठाकुर जी

रास्ते में विभिन्न मंदिरों से आई रेवाड़ी भी शोभायात्रा में शामिल हुई. महिलाओं ने अपने बच्चों को रेवाडियों के नीचे से निकालकर ठाकुरजी से अपने परिवार को स्वस्थ रखने की कामना की. शोभायात्रा भैरू चौक से गुजरती हुई मुख्य बाजार, गांधी मूर्ति, पुराना पाली बस स्टैंड, राजगुरु सर्कल, जैन बोल्डिंग होते हुए जवाई नदी तट पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर पहुंची. जहां नदी तट पर सभी रेवाडियों को विराजित किया गया और विधि-विधान के साथ ठाकुरजी को नहलाया गया. उसके बाद पूजा-अर्चना कर नए वस्त्र धारण करवाए गए. तत्पश्चात यहां से सभी पालकियां अपने-अपने स्थान की तरफ रवाना हो गई.

पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक गौतम जैन सहित आरएसी व होमगार्ड के जवानों ने मौके पर तैनात रहकर यातायात व कानूनी व्यवस्था बहाल की. रेवाड़ी में नगर पालिका प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा. महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव नृत्य को हर कोई कैमरे में कैद करने को दिखा आतुर, शोभायात्रा में पहली बार बाहर से आए कलाकारो द्वारा 40 फीट लंबे ट्रोले पर महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव एवं राधे-कृष्ण व सुदामा का दिया गया प्रस्तुतिकरण आकर्षण का केन्द्र रहा. जिसे देख हर कोई अभिभूत था दिल्ली की मनोज एंड रिया पार्टी व जोधपुर के विशेष कलाकारो द्वारा भगवान महादेव सहित हाथी-घोड़े व रथ पर सवार विभिन्न प्रकार की झांकियो का भी प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

सेवा में जुटे रहे विभिन्न सामाजिक संगठन

देवझूलनी ग्यारस पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम अपने चरम पर था. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा में भाग लिया. आयोजन के दौरान व्यापारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्टाल लगाएं एवं श्रद्धालुओं की सेवा करने में तत्पर दिखाई दिए. खेड़ादेवी के समीप नवयुवक मंडल, भैरूचौक पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा मंडल, मेहता प्याऊ पर सुमेरपुर स्टेशनरी व फुटवेयर व्यापार संघ, कटलेरी व्यापार संघ, मुख्य बाजार में नमो ग्रुप, गांधी मूर्ति पर रायका युवा ग्रुप व नवयुवक मंडल, पाली बस स्टैंड पर रावणा राजपूत सेवा समिति एवं सैन जागृति विवकास समिति, राजगुरु सर्किल पर श्री खेड़ादेवी जोगमाया व्यापार मित्र मंडल एवं सुमेरपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, क्रांति रंगमंच मैदान के पास मैसर्स हरीशचंद्र रमेशचंद्र, मंदिर परिसर में नीलकंठ सेवा मंडल समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों ने बिस्किट, केले, शीतल पेजयल व शर्बत की व्यवस्था की.

पढ़ें- गहलोत सरकार आज लॉन्च करेगी जन सूचना पोर्टल, 13 विभागों की 22 से अधिक सूचनाएं होंगी उपलब्ध

छत्तीस कौम के लोगों ने आयोजन में उत्साह के साथ भाग लेकर धार्मिक आस्था का परिचय दिया. इस मौके पर विधायक जोराराम कुमावत, नगरपालिका अध्यक्ष फुलाराम सुथार, एआईसीसी सदस्या डॉ रंजू रामावत, जागनाथ महादेव मंडल अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा, सचिव नटवर रामीणा, कोषाध्यक्ष धनराज रामीणा, उपाध्यक्ष रूपचंद बडवाल, चंपालाल देवडा, नारायण चौधरी, नारायण लखमाजी सहित संगठन व नीलकंठ महादेव ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

सुमेरपुर (पाली). जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में देवझूलनी एकादशी पर रेवाड़ी निकाली गई. शोभायात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में मंदिर परिसर से दोपहर 1 बजे शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. शोभायात्रा में ठाकुरजी की रेवाडियां चल रही थी. शोभायात्रा में सुसज्जित हाथी, घोडों और ऊंटों के अलावा शिव परिवार की झांकियों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चल रहे थे. वहीं युवा ऊंट गाडियों में बैठकर गुलाल उड़ाते हुए जयकारे लगाते नजर आए.

सुमेरपुर में देवझूलनी एकादशी पर पालकी में निकले ठाकुर जी

रास्ते में विभिन्न मंदिरों से आई रेवाड़ी भी शोभायात्रा में शामिल हुई. महिलाओं ने अपने बच्चों को रेवाडियों के नीचे से निकालकर ठाकुरजी से अपने परिवार को स्वस्थ रखने की कामना की. शोभायात्रा भैरू चौक से गुजरती हुई मुख्य बाजार, गांधी मूर्ति, पुराना पाली बस स्टैंड, राजगुरु सर्कल, जैन बोल्डिंग होते हुए जवाई नदी तट पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर पहुंची. जहां नदी तट पर सभी रेवाडियों को विराजित किया गया और विधि-विधान के साथ ठाकुरजी को नहलाया गया. उसके बाद पूजा-अर्चना कर नए वस्त्र धारण करवाए गए. तत्पश्चात यहां से सभी पालकियां अपने-अपने स्थान की तरफ रवाना हो गई.

पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक गौतम जैन सहित आरएसी व होमगार्ड के जवानों ने मौके पर तैनात रहकर यातायात व कानूनी व्यवस्था बहाल की. रेवाड़ी में नगर पालिका प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा. महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव नृत्य को हर कोई कैमरे में कैद करने को दिखा आतुर, शोभायात्रा में पहली बार बाहर से आए कलाकारो द्वारा 40 फीट लंबे ट्रोले पर महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव एवं राधे-कृष्ण व सुदामा का दिया गया प्रस्तुतिकरण आकर्षण का केन्द्र रहा. जिसे देख हर कोई अभिभूत था दिल्ली की मनोज एंड रिया पार्टी व जोधपुर के विशेष कलाकारो द्वारा भगवान महादेव सहित हाथी-घोड़े व रथ पर सवार विभिन्न प्रकार की झांकियो का भी प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

सेवा में जुटे रहे विभिन्न सामाजिक संगठन

देवझूलनी ग्यारस पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम अपने चरम पर था. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा में भाग लिया. आयोजन के दौरान व्यापारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्टाल लगाएं एवं श्रद्धालुओं की सेवा करने में तत्पर दिखाई दिए. खेड़ादेवी के समीप नवयुवक मंडल, भैरूचौक पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा मंडल, मेहता प्याऊ पर सुमेरपुर स्टेशनरी व फुटवेयर व्यापार संघ, कटलेरी व्यापार संघ, मुख्य बाजार में नमो ग्रुप, गांधी मूर्ति पर रायका युवा ग्रुप व नवयुवक मंडल, पाली बस स्टैंड पर रावणा राजपूत सेवा समिति एवं सैन जागृति विवकास समिति, राजगुरु सर्किल पर श्री खेड़ादेवी जोगमाया व्यापार मित्र मंडल एवं सुमेरपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, क्रांति रंगमंच मैदान के पास मैसर्स हरीशचंद्र रमेशचंद्र, मंदिर परिसर में नीलकंठ सेवा मंडल समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों ने बिस्किट, केले, शीतल पेजयल व शर्बत की व्यवस्था की.

पढ़ें- गहलोत सरकार आज लॉन्च करेगी जन सूचना पोर्टल, 13 विभागों की 22 से अधिक सूचनाएं होंगी उपलब्ध

छत्तीस कौम के लोगों ने आयोजन में उत्साह के साथ भाग लेकर धार्मिक आस्था का परिचय दिया. इस मौके पर विधायक जोराराम कुमावत, नगरपालिका अध्यक्ष फुलाराम सुथार, एआईसीसी सदस्या डॉ रंजू रामावत, जागनाथ महादेव मंडल अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा, सचिव नटवर रामीणा, कोषाध्यक्ष धनराज रामीणा, उपाध्यक्ष रूपचंद बडवाल, चंपालाल देवडा, नारायण चौधरी, नारायण लखमाजी सहित संगठन व नीलकंठ महादेव ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:सुमेरपुर में देवझूलनी एकादशी पर पालकी में निकले ठाकुरजी, 4 किमी की यात्रा कर पहुंचे नीलकंठ महादेव मंदिर
- 40 फीट ट्रोले पर महाकाल भस्म आारती, शिव तांडव व राधे-कृष्ण, सुदामा की झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र,
- सुमेरपुर के इतिहास में पहली बार 20 हजार श्रद्धालु रेवाड़ी में हुए शामिल
- 2 किमी लंबी कतार थी रेवाड़ी
- 4 किमी का सफर 6 घंटे में तय कर रेवाड़ी नीलकंठ मंदिर पंहुची
Body:सुमेरपुर। जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में देवझूलनी एकादशी पर रेवाड़ी निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। जागनाथ महादेव मंडल (छत्तीस कौम) के तत्वावधान में मंदिर परिसर से दोपहर 1 बजे शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में ठाकुरजी की रेवाडियां चल रही थी। शोभायात्रा में सुसज्जित हाथी, घोडों व ऊंटों के अलावा शिव परिवार की झांकियों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चल रहे थे। वहीं युवा ऊंट गाडियों में बैठकर गुलाल उड़ाते हुए जयकारे लगाते नजर आए। रास्ते में विभिन्न मंदिरों से आई रेवाड़ी भी शोभायात्रा में शामिल हुई। महिलाओं ने अपने बच्चों को रेवाडियों के नीचे से निकालकर ठाकुरजी से अपने परिवार को स्वस्थ रखने की कामना की। शोभायात्रा भैरू चौक से गुजरती हुई मुख्य बाजार, गांधी मूर्ति, पुराना पाली बस स्टैंड, राजगुरु सर्कल, जैन बोल्डिंग होते हुए जवाई नदी तट पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर पहुंची। जहां नदी तट पर सभी रेवाडियों को विराजित किया गया और विधि-विधान के साथ ठाकुरजी को नहलाया गया। उसके बाद पूजा-अर्चना कर नए वस्त्र धारण करवाए गए। तत्पश्चात यहां से सभी पालकियां अपने-अपने स्थान की तरफ रवाना हो गई। पुलिस उपाधीक्षक िनशांत भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक गौतम जैन सहित आरएसी व होमगार्ड के जवानों ने मौके पर तैनात रहकर यातायात व कानूनी व्यवस्था बहाल की। रेवाड़ी में नगर पालिका प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा। महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव नृत्य को हर कोई कैमरे में कैद करने को दिखा आतुर, शोभायात्रा में पहली बार बाहर से आए कलाकारो द्वारा 40 फीट लंबे ट्रोले पर महाकाल भस्म आरती, शिव तांडव एवं राधे-कृष्ण व सुदामा का दिया गया प्रस्तुतिकरण आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसे देख हर कोई अभिभूत था दिल्ली की मनोज एंड रिया पार्टी व जोधपुर के विशेष कलाकारो द्वारा भगवान महादेव सहित हाथी-घोड़े व रथ पर सवार विभिन्न प्रकार की झांकियो का भी प्रदर्शन किया गया।
सेवा में जुटे रहे विभिन्न सामाजिक संगठन
देवझूलनी ग्यारस पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम अपने चरम पर था। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा में भाग लिया। आयोजन के दौरान व्यापारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्टाल लगाएं एवं श्रद्धालुओं की सेवा करने में तत्पर दिखाई दिए। खेड़ादेवी के समीप नवयुवक मंडल, भैरूचौक पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा मंडल, मेहता प्याऊ पर सुमेरपुर स्टेशनरी व फुटवेयर व्यापार संघ, कटलेरी व्यापार संघ, मुख्य बाजार में नमो ग्रुप, गांधी मूर्ति पर रायका युवा ग्रुप व नवयुवक मंडल, पाली बस स्टैंड पर रावणा राजपूत सेवा समिति एवं सैन जागृति विवकास समिति, राजगुरु सर्किल पर श्री खेड़ादेवी जोगमाया व्यापार मित्र मंडल एवं सुमेरपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, क्रांति रंगमंच मैदान के पास मैसर्स हरीशचंद्र रमेशचंद्र, मंदिर परिसर में नीलकंठ सेवा मंडल समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों ने बिस्किट, केले, शीतल पेजयल व शर्बत की व्यवस्था की। छत्तीस कौम के लोगों ने आयोजन में उत्साह के साथ भाग लेकर धार्मिक आस्था का परिचय दिया। इस मौके पर विधायक जोराराम कुमावत, नगरपालिका अध्यक्ष फुलाराम सुथार, एआईसीसी सदस्या डॉ रंजू रामावत, जागनाथ महादेव मंडल अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा, सचिव नटवर रामीणा, कोषाध्यक्ष धनराज रामीणा, उपाध्यक्ष रूपचंद बडवाल, चंपालाल देवडा, नारायण चाैधरी, नारायण लखमाजी सहित संगठन व नीलकंठ महादेव ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.