पाली. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर 4 फरवरी से लेकर अब तक पाली शहर सहित जिले भर में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जिसमें पाली की जनता को सड़क नियमों के पालन करवाने के लिए अलग-अलग तरीके से संदेश दिया जा रहा है. साथ ही साथ आम जनता को यह भी बताया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन नहीं करने पर उसका परिणाम कितना भयानक हो सकता है.
ऐसा ही एक संदेश देने के लिए सोमवार को पाली शहर के सूरजपोल चौराहे पर एक रोड एक्सीडेंट का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. यह नुक्कड़ नाटक इतना वास्तविक था कि इस दुर्घटना के बाद में मौके पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए, लेकिन जब इस दुर्घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को संदेश दिया गया तब लोग भी सड़क नियमों के पालन के लिए जागरुक होते नजर आए.
पढ़ेंः जयपुर: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस और यातायात मित्रों की तरफ से सोमवार को पाली शहर के लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर नियमों के पालन करवाने के लिए सचेत करने के लिए वास्तविक दृश्य भरा उदाहरण देने के लिए एक एक्सीडेंट डेमो का आयोजन किया गया था.
पढ़ेंः युवक नाबालिग को भगा ले गया तो लड़की के परिजनों ने उसकी बहन को किया अगवा, 3 गिरफ्तार
यह नाटक इतना वास्तविक था की आम जनता भी एक बार के लिए इसे असली दुर्घटना मान ली. यातायात मित्रों ने मौके पर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने, दुर्घटना के बाद घायल की मदद करने, एंबुलेंस को सूचना देने और पुलिस को सूचना देने सहित कई आवश्यक जानकारियां दी.