पाली. जिले के मारवाड़ जंक्शन सुमेरपुर के 108 गांवों और ढाणियों में शुक्रवार से जवाई बांध का पानी पहुंचेगा. इसको लेकर शुक्रवार को जवाई पाली योजना ऑफिस द्वितीय के भाग 2 का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा. जहां जवाई प्रोजेक्ट की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सुमेरपुर में मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑनलाइन इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद इन दोनों ही क्षेत्रों के गांव में जवाई बांध का मीठा पानी पहुंचेगा. बता दें कि प्रोजेक्ट अधिकारियों की ओर से जनवरी माह में इस योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा कर दिया गया था, लेकिन चुनाव और कोरोना के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया.
अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा. योजना का लोकार्पण करने के साथ ही इन क्षेत्रों में लोगों को जवाई बांध का पानी आसानी से मिल जाएगा. जवाई प्रोजेक्ट की फीस द्वितीय के भाग 2 में मारवाड़ जंक्शन और सुमेरपुर के वंचित गांवों और ढाणियों को शामिल किया गया था. इसमें सुमेरपुर के 83 गांव और मारवाड़ जंक्शन के 25 गांव शामिल है. इसके अलावा 62 ढाणियों को भी इसमें शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट को करीब 152 करोड रुपए खर्च हुए हैं.