नागौर. कोर्ट की रोक के बावजूद रियांबड़ी इलाके के 10 से ज्यादा गांवों में चल रहे अवैध बजरी खनन से ग्रामीण तंग आ गए हैं. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं पिछले दिनों रियांबड़ी में ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन के विरोध में प्रदर्शन किया था.
पढ़ें- झालावाड़ में इंजन चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा के नेतृत्व में आलनियावास ग्राम पंचायत की ओर से अधिकारियों को पत्र भी दिया गया. जिसमें बताया कि लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले कई गांवों में बजरी का खनन किया जा रहा है. इससे वहां हजारों की संख्या में पेड़-पौधे नष्ट हो गए हैं.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस बारे में कई बार पुलिस और प्रशासन को अवगत करवाया गया. लेकिन नाममात्र की कार्रवाई खानपूर्ति करने के लिए की जाती है. जबकि बजरी खनन पर पूर्ण अंकुश के लिए ठोस कदम उठाने की दरकार है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने चेताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो ग्रामीण बड़ा निर्णय लेंगे.