डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में रोजाना नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. खासकर जिले का सागवाड़ा ब्लॉक इन-दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से सोमवार दोपहर बाद 35 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कोरोना के 10 केस की पुष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से हैं. इसमें एक 15 साल की किशोरी और 2 महिलाएं हैं. इसके अलावा 7 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े से चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. नए कोरोना मरीजों को सागवाड़ा के माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाल रही है.
पढे़ं- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 693 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 61,989...अबतक 886 की मौत
बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब 818 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि इसमें से अब तक 600 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं, लेकिन जिस तरह से नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है.