करौली. जिले में कालीसिल नदी में डूबने से तीन युवको की मौत हो गई. हालांकि पानी में डूबे युवकों की तलाश में प्रशासन का सर्च ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला परंतु सभी के शव ही बरामद हुए. सभी मृतक विधार्थी हैं. वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर पर अपनी युनिफॉर्म बदलकर परिजनों से खेलने की बात बोलकर बाहर निकले थे.
दरअसल सपोटरा इलाके के अडूदा भागीरथपुरा सड़क मार्ग के बीच बहने वाली कालीसिल नदी में स्वाधीनता दिवस के दिन दोपहर बाद सात युवक नहाने गए थे. पानी में नहाने के दौरान चार युवक गहरे पानी में डूब गए और उनको बचाने के लिए उनके साथी जब चिल्लाने लगे तो पास में पशु चरा रहे ग्रामीणों ने पानी में डूबे युवकों को बचाने का भरसक प्रयास किया. एक युवक को ग्रामीणों ने पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. हादसे की सूचना मिलने पर सपोटरा उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा, सपोटरा थाना अधिकारी यशपाल घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद करौली जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस टीम व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई.
पढ़ें नदी में मछली पकड़ने गए दो भाई तेज बहाव में बह गए, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस टीम व एसडीआरएफ टीम जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को बाहर निकाल लिया. परंतु तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. वहीं तीसरे लापता युवक की तलाश में सिविल डिफेंस टीम और एसडीआरएफ व स्थानीय खोताखोर टीम का संयुक्त सर्च ऑपरेशन हादसे के करीब 5 घंटे तक चला. इस संयुक्त रेसक्यू ऑपरेशन में लापता युवक विकास उर्फ भूपेंद्र भी मृत अवस्था में ही मिला.
पढ़ें कठार नदी पर पिकनिक मनाने आए 2 युवकों की डूबने से मौत, एक का शव अब भी लापता
थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि कालीसिल नदी में डूबने से तीन युवको की मौत हो गई है. जिनकी पहचान राजीव, प्रकाश और विकास के रूप में हुई है. तीनों मृतक युवक चौड़ागांव के निवासी थे. हादसे की खबर इलाके में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर सपोटरा थाना पुलिस के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. जब तक एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन चला तब तक ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे. हालांकि तीन युवकों की लाश मिलने के बाद ग्रामीण हताश जरूर दिखे.