करौली. पूर्व मंत्री रमेश मीणा गुरुवार को सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में फरियादियों की जन सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. पूर्व मंत्री रमेश मीणा के जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने सड़क, बिजली, पानी के लिए हो रही समस्या से अवगत करवाया. इस पर उन्होंने लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लोगों को न्याय मिलना चाहिए.
कांग्रेस सरकार हर आदमी को न्याय देना चाहती है, भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान सपोटरा कस्बे की महिलाओं ने जनसुनवाई में पहुंच कर अग्रवाल कॉलोनी सहित कस्बे में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस पर पू्र्व मंत्री ने पीएचडी अभियंता को कस्बे के लोगों की पेयजल समस्या का तुरंत समाधान करने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- भीलवाड़ाः CORONA गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के दुकान हुए सीज
जनसुनवाई के दौरान रमेश चंद्र मीणा ने लोगों को कोरोना से बचाव करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने सहित सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की बात भी कही. मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का उद्देश्य आम आदमी को न्याय दिलवाना है.
आने वाले समय में अब हर ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जहां पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तुरंत निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान पूर्व मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण कर. भवन के निर्माण में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. बता दें कि राजस्थान सरकार में पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री जिले के सपोटरा विधानसभा से विधायक हैं और कोरोना से जंग जीतने के बाद इन दिनों करौली दौरे पर हैं.