करौली. जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के बीहड़ों में एक नरकंकाल क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. नरकंकाल के मिलने के बाद ग्रामीणों ने अनेक प्रकार के कयास लगाना शुरू कर दिए.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मासलपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. उसके बाद टीम ने नरकंकाल के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया. श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की ऊंचा गांव के पास के जंगलों में एक मानव का कंकाल पड़ा हुआ है. सूचना पर करौली पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीणा एवं मासलपुर पुलिस मय जाब्ते के जंगलों में पहुंचे, तो वहां एक पेड़ के नीचे खून बिखरा हुआ पड़ा था.
थोड़ी दूर पर एक मानव कंकाल की खोपड़ी पड़ी हुई मिली. पुलिस ने आसपास तलाश किया तो जगह-जगह मानव कंकाल के अन्य अंग पड़े हुए मिले. फॉरेंसिक टीम द्वारा खून के नमूने लिए गए. पाठक ने बताया कि मौके पर मिला नर कंकाल करीब 10 दिन पुराना है. आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.