ETV Bharat / state

करौली में प्रसव के दौरान महिला की मौत का मामला, 20 घंटे बाद भी मामला नहीं हो पाया शांत, धरने पर बैठे परिजन - प्रसूता की मौत

करौली में एक निजी अस्पताल में इजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद हुई प्रसूता की मौत का मामला 20 घंटे गुजरने के बाद भी शांत नहीं हो पाया है. परिजनों ने अस्पताल पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में धरना दिया.

करौली की ताजा हिंदी खबरें,महिला की मौत का मामला,  Latest hindi news of Rajasthan
करौली में प्रसव के दौरान महिला की मौत को लेकर परिजनों ने दिया धरना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:00 PM IST

करौली. शहर के गुलाब बाग स्थित भारत हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की ओर से प्रसुता महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाने के बाद परिजन और माली समाज के सैकड़ों लोग जिला अस्पताल मे पहुंच गए और अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों की मांग है कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी और हॉस्पिटल पर उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा और शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

करौली में प्रसव के दौरान महिला की मौत को लेकर परिजनों ने दिया धरना

बता दें कि शनिवार शाम करौली की अंगोला बस्ती निवासी सीता पत्नी हेमराज माली को प्रसव पीड़ा होने पर गुलाब बाग स्थित भारत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद प्रसूता की मौत हो गई. वहीं प्रसुता के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. प्रसूता महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनो ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन की ओर से काफी समझाइश के प्रयास करने के बावजूद भी परिजन और माली समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे.

तड़के सुबह पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखवाया. जैसे ही लोगों को पता चला तो पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और नगरपरिषद उपसभापति सुनील सैनी के नेतृत्व में लोग जिला अस्पताल में पहुंच गए और मृतक महिला का शव लेने से मना कर दिया और परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं.

पढ़े- करौली में प्रसव के दौरान अस्पताल में हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों की मांग है कि मृतका के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी और मृतका की दो बेटियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही अस्पताल पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए तभी शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार तहसीलदार, कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए, लेकिन परिजन अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

करौली. शहर के गुलाब बाग स्थित भारत हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की ओर से प्रसुता महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाने के बाद परिजन और माली समाज के सैकड़ों लोग जिला अस्पताल मे पहुंच गए और अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों की मांग है कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी और हॉस्पिटल पर उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा और शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

करौली में प्रसव के दौरान महिला की मौत को लेकर परिजनों ने दिया धरना

बता दें कि शनिवार शाम करौली की अंगोला बस्ती निवासी सीता पत्नी हेमराज माली को प्रसव पीड़ा होने पर गुलाब बाग स्थित भारत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद प्रसूता की मौत हो गई. वहीं प्रसुता के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. प्रसूता महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनो ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन की ओर से काफी समझाइश के प्रयास करने के बावजूद भी परिजन और माली समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे.

तड़के सुबह पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखवाया. जैसे ही लोगों को पता चला तो पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और नगरपरिषद उपसभापति सुनील सैनी के नेतृत्व में लोग जिला अस्पताल में पहुंच गए और मृतक महिला का शव लेने से मना कर दिया और परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं.

पढ़े- करौली में प्रसव के दौरान अस्पताल में हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों की मांग है कि मृतका के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी और मृतका की दो बेटियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही अस्पताल पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए तभी शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार तहसीलदार, कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए, लेकिन परिजन अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.