ETV Bharat / state

शिक्षा संस्थानों, स्कूलों, कोचिंग सेंटरों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाए सुनिश्चित - जिला कलेक्टर

करौली में सोमवार को जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों के खुलने की स्थिति में जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाए.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समिति की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:54 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों के खुलने की स्थिति में जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों मे कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों इत्यादि के खुलने की स्थिति में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला और बाल विकास से संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सतर्क रहकर कार्य करें.

इस संबंध में उन्होने सीएमएचओ को कोरोना का टीकाकरण गाइडलाइन के अनुसार करवाने और स्कूलों के खुलने के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को और शिक्षण संस्थानों, विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थान खुलने की स्थिति में सभी से कोरोना बचाव संबंधी नियमों जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने, हाथों को सैनिटाइज करने आदि नियमों का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें.

साथ ही इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिक्षण अभियंता को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने, जिले में कुल 57 आरओ प्लांट की ब्लॉक स्तर पर गिरदावर के माध्यम से मॉनिटरिंग करवाने और आरओ प्लांट से ग्रामीणों की ओर से कितना लीटर पानी का उपभोग किया जाता है इस संबंध में भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सरकार के खिलाफ जताया रोष

उन्होंने परिवहन अधिकारी को शहर से दूर स्थापित नवीन जिला चिकित्सालय पर टैम्पों और थ्री-व्हीलर से निर्धारित किए गए किराए के बाद भी अधिक लेने पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना ने लंबित चल रही एमपी, एमएलए लैड के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पूर्ण करने और यूसीसीसी भिजवाने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों के खुलने की स्थिति में जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों मे कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों इत्यादि के खुलने की स्थिति में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला और बाल विकास से संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सतर्क रहकर कार्य करें.

इस संबंध में उन्होने सीएमएचओ को कोरोना का टीकाकरण गाइडलाइन के अनुसार करवाने और स्कूलों के खुलने के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को और शिक्षण संस्थानों, विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थान खुलने की स्थिति में सभी से कोरोना बचाव संबंधी नियमों जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने, हाथों को सैनिटाइज करने आदि नियमों का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें.

साथ ही इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिक्षण अभियंता को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने, जिले में कुल 57 आरओ प्लांट की ब्लॉक स्तर पर गिरदावर के माध्यम से मॉनिटरिंग करवाने और आरओ प्लांट से ग्रामीणों की ओर से कितना लीटर पानी का उपभोग किया जाता है इस संबंध में भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सरकार के खिलाफ जताया रोष

उन्होंने परिवहन अधिकारी को शहर से दूर स्थापित नवीन जिला चिकित्सालय पर टैम्पों और थ्री-व्हीलर से निर्धारित किए गए किराए के बाद भी अधिक लेने पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना ने लंबित चल रही एमपी, एमएलए लैड के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पूर्ण करने और यूसीसीसी भिजवाने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.