करौली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्म दिवस महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया. इस दौरान युवाओं ने परिंदों के लिए परिंडे लगाकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. समिति के ब्लॉक युवा समन्वयक राजकुमार मीना ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों की गूंज आज दुनिया के हर कोने में सुनाई पड़ती है. गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने में प्रमुख योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत
उन्होंने बताया कि गांधीजी के बताए रास्ते पर चलकर ही विश्व में शांति बनी रह सकती है. इसके लिए जरूरी है कि उनके सिद्धांत और आदर्शों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जाए. इसके बाद ब्लॉक युवा समन्वयक राजकुमार मीना के नेतृत्व में परिंदों के लिए परिंडे लगाए गए. इससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है. बेजुबानों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग
उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने घरों के आगे पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर इन बेजुबानों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि भीषण गर्मी में इनको बचाया जा सके. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दीर्घायु की प्रार्थना के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन कर कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी गई.