ETV Bharat / state

जोधपुर: महिलाओं से बर्बरता करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:52 PM IST

जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट दिखाई जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने एक टीम गठित की है.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव में मंगलवार को महिलाओं पर बर्बरता का एक मामला सामने आया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में तीन गाड़ियों से आए 8-10 बदमाशों ने एक ही परिवार के दो महिला और दो पुरुषों पर प्राणघातक हमला किया और उनकी बोलेरो में आग भी लगा दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने एक टीम गठित की है. वहीं, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के निर्देशन में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके प्रमुख ठिकानों पर दबिश दे रही है.

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि एकलखोरी गांव निवासी पीड़िता ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि श्रवण पुत्र सुखराम विश्नोई अपने 8-10 साथियों के साथ मंगलवार शाम को अचानक मेरे घर आया ओर श्रवण एवं उसके साथियों ने जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर मेरे पति, पुत्री और मेरे उपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में मुझे और मेरे पति के सिर, हाथ-पैर में काफी चोटें आई हैं.

पढ़ें- जोधपुर: आपसी विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL

वहीं, आरोपियों ने जाते जाते मेरे घर के आगे खड़ी मेरे देवर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी में आग लगा दी. महिला की ओर से पेश रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 452, 436 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पुलिस के अनुसार हमलावरों कि इस परिवार से पुरानी रंजिश बताई जा रही, जिसके चलते हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चंद मिनटों मेंं दशहत का मौहाल पैदा कर परिवार के सदस्यों को डराया धमकाया और हमले की घटना को अंजाम दिया. वहीं, हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव में मंगलवार को महिलाओं पर बर्बरता का एक मामला सामने आया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में तीन गाड़ियों से आए 8-10 बदमाशों ने एक ही परिवार के दो महिला और दो पुरुषों पर प्राणघातक हमला किया और उनकी बोलेरो में आग भी लगा दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने एक टीम गठित की है. वहीं, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के निर्देशन में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके प्रमुख ठिकानों पर दबिश दे रही है.

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि एकलखोरी गांव निवासी पीड़िता ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि श्रवण पुत्र सुखराम विश्नोई अपने 8-10 साथियों के साथ मंगलवार शाम को अचानक मेरे घर आया ओर श्रवण एवं उसके साथियों ने जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर मेरे पति, पुत्री और मेरे उपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में मुझे और मेरे पति के सिर, हाथ-पैर में काफी चोटें आई हैं.

पढ़ें- जोधपुर: आपसी विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL

वहीं, आरोपियों ने जाते जाते मेरे घर के आगे खड़ी मेरे देवर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी में आग लगा दी. महिला की ओर से पेश रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 452, 436 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पुलिस के अनुसार हमलावरों कि इस परिवार से पुरानी रंजिश बताई जा रही, जिसके चलते हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चंद मिनटों मेंं दशहत का मौहाल पैदा कर परिवार के सदस्यों को डराया धमकाया और हमले की घटना को अंजाम दिया. वहीं, हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.