जोधपुर. जिले की बोरुंदा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जेल से 12 साल पहले पैरोल लेकर फरार हुए एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में सजायाफ्ता एक कैदी साल 2007 में पैरोल का लाभ लेकर जेल से बाहर आया था. लेकिन पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी वह जेल नहीं लौटा तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी.
बता दें कि साल 1994 में सोजत सिटी थाने में हत्या और डकैती के आरोप में सोजत एडीजे कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जिसके बाद साल 2007 में आरोपी को पैरोल मिली थी. लेकिन पैरोल का लाभ लेकर आरोपी फरार हो गया था.
पढ़ेंः जोधपुरः 007 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोपी सोमवार को जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में अपने किसी परिचित के घर आया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में कैदी ने बताया कि वह गुजरात चला गया था और उसने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद वह गुजरात में ही रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है.