जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में जन जागृति यात्रा के दौरान शुक्रवार को सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर (Ashok Gehlot Targets Modi Government) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसे हालात हुए हैं, जिसके चलते राहुल गांधी आम जनता के मुद्दों को लेकर यात्रा कर रहे हैं.
देश की आर्थिक स्थित खराब हो रही है, बेरोजगारी लगातार बढ रही है. राहुल गांधी जनता को यही संदेश दे रहे हैं. उनके संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए जोधपुर से रामेश्वर दाधीच निकल रहे हैं. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) जिस तरह से यात्रा पर निकले हैं, उनके समर्थन में लाखों लोग साथ चल रहे हैं. देश को पता चल गया है कि राहुल गांधी उनके लिए निकले हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की जो स्थिति है, वह सबको पता है. भाजपा के लोगों ने पूरा प्रयास किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं रहे. अगर वे सफल हो जाते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं रहता. ईडी सहित अन्य एजेंसियों का डर दिखाकर सरकारें बदली जा रही हैं. गोवा और अरुणाचल प्रदेश का उदाहरण सबके सामने है. यह यात्रा 325 किमी दूर टोंक जिले के देवली स्थित हाईवे तक जाएगी.
पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : पायलट के गढ़ में गहलोत के दूत करेंगे राहुल गांधी का स्वागत...
यात्रा के साथ पैदल चले गहलोत : महात्मा गांधी स्टैच्यू से यात्रा को रवाना करने के बाद सीएम खुद पूर्व महापौर के साथ एक किलोमीटर दूर 12वीं रोड चौराहा तक साथ चले. उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राएं संदेश देने के लिए होती हैं. इसलिए सभी को इससे जुड़ना चाहिए. उन्होंने अपना एक किस्सा भी सुनाया कि पाकिस्तान में जब जुल्फीकार अली भूट्टो को फांसी दी जा रही है तो मैं जोधपुर कांग्रेस का अध्यक्ष था. मैंने मौन जुलूस निकालने की बात कही, लेकिन कलेक्ट्रेट तक मैं और सईद अंसारी दो जने ही पैदल चले. उस समय कोई साथ नहीं आया था.