भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के पंचायत समिति परिसर के सामने स्थित मिर्धा सर्किल पर किसान केसरी स्वर्गीय बलदेवराम मिर्धा की 131वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भोपालगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप धनदे की अगुवाई में ग्रामीणों ने माल्यार्पण करते हुए मनाई.
युवा कार्यकर्ता कैलाश चोटिया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मारवाड़ में किसानों में अलग जगाने वाले किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती के अवसर पर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान विकास अधिकारी प्रदीप धनदे ने कहा कि ग्रामीणों को हमेशा किसानों के हितों में बलदेवराम मिर्धा के बताए हुए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए.
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी नारायण राम जाखड़ ने किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालकर उपस्थित ग्रामीणों को बताया. इस दौरान मिर्धा की जयंती मनाने के अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी रामनिवास रलिया, महावीर लक्ष्मणराम चौधरी, श्यामलाल गोदारा, मांगीलाल गोदारा, भंवरलाल जाखड़, जयंत बोराणा, ओमप्रकाश चोटिया, बगदु खां,चे लाराम भंनगा, बादरराम ग्वाला, शिंभूभाई प्रजापत, ओमप्रकाश भंनगा, मूलाराम प्रजापत सहित कई लोग मौजूद रहे.