भोपालगढ़ (जोधपुर). आसोप कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें वर्तमान में चल रहे बारिश के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही ANM और आशाओं को अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव की जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया.
इस बैठक में ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर रामपाल पचार ने सभी आशाओं और ANM को पीसीटीएस, एएनसी, डिलीवरी इम्यूनाइजेशन, एचबीपीएनसी के बारे में अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा सभी आशाओं व एएनएम को परिवार कल्याण की सुविधाओं को अधिक से अधिक समाज में सभी लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: शनिवार को 271 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आज से 30 जुलाई तक लॉकडाउन
सेक्टर बैठक में सभी आशाओं और ANM को फैमिली प्लानिंग के एप और कोविड-19 के ऑनलाइन सर्वे करने के लिए LISA एप का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा सभी आशाओं को क्लेम फॉर्म व आशा डायरी के आंकड़ों को पूर्ण रूप से संधारण हेतु प्रशिक्षण दिया गया. अभी चल रहे गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में अधिक से अधिक बच्चों को ORS के पैकेट व जिंक की टेबलेट उनके घर-घर जाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1120 केस दर्ज, 11 की मौत, आंकड़ा 35298
जिसमें 6 महीने से 59 महीने तक के बच्चों को आयरन सिरप, 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को आयरन की गुलाबी गोलियां और 10 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को आयरन की नीली गोलियां घर-घर जाकर देने के लिए निर्देश दिया. बैठक में शारदा चौधरी, सुमित्रा, पुष्पा, किरण, प्रेम, सुमित्रा, सविता, ज्योत्सना, किरण शर्मा, शीला,व आशा प्रेम, गोमी सहित चिकित्सा विभाग के कई कार्मिक के उपस्थित रहे.