सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश भर में हो रहे सड़क हादसों, महिलाओं को साथ हो रहे उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से पुलिस आमजन को कानून की जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करेगी.
मंगलवार को आर.के.जे.के बरासिया पीजी महाविद्यालय में स्थानीय पुलिस की ओर से बेटियों को कानून की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक रहे. वहीं प्राचार्य डॉ.रवि शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
विशेषकर दुपहिया वाहन चलाने वालों के लिए हेलमेट का प्रयोग करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के अपराधों में बढ़ोतरी के लिए अधिकतर मामलों में महिला की अहम भूमिका रहती है. महिला ही महिला की दुश्मन बन रही है, इस कारण से घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
पढ़ें: पंकज कुमार को मिला I am safe का सर्टिफिकेट, तीन पलटी के बाद भी बेल्ट की वजह से बची जान
मलिक ने कहा कि ऐसे मामलों के रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक और मजबूत होने की आवश्यकता है. थाना अधिकारी ने अपराधों पर अंकुश के लिए आमजन की सहभागिता का हवाला देते हुए पुलिस को बराबर सहयोग देने की अपील की.