झुंझुनू. जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी बीकानेर, चूरू और हरियाणा में कई वारदातों में शामिल रहे हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी और फायरिंग की वारदात कबूली है. इसके अलावा भी अपराधियों पर पहले से 20 से 25 मुकदमे दर्ज हैं.
बात दें कि पुलिस थाना चिड़ावा की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिलानी बाईपास रोड़ चिड़ावा पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान संदीप पुत्र महेंद्र सिंह, वीरेंद्र पुत्र गुलाब सिंह और संदीप पुत्र रमेश कुमार को दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया. पकड़े गए तीनों अपराधी पुलिस पर फायरिंग, नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
पढ़ें: झुंझुनू: भाजपा पार्षद बुधराम सैनी जुआ खेलते गिरफ्तार, लगाया राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप
फिलहाल, पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. शुरूआती पूछताछ में आरोपी संदीप पुत्र महेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, मारपीट और अवैध हथियार सहित झुंझुनू, बीकानेर और हरियाणा में 18 प्रकरण दर्ज होने का खुलासा हुआ है. वहीं आरोपी वीरेंद्र पुत्र गुलाब सिंह के खिलाफ अवैध हथियार सहित 28 दर्ज होने की बात सामने आई है. पुलिस आरोपियों से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.