ETV Bharat / state

ग्रामीणो को ऋण योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगेगा शिविर

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:03 PM IST

झुंझुनू में विभिन्न तिथियों पर चयनित ग्राम पंचायतों पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव सेवा केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होंगे.

ऋण शिविरों का होगा आयोजन, Loan camps will be organized
ऋण शिविरों का होगा आयोजन

झुंझुनू. जिले में विभिन्न तिथियों को चयनित ग्राम पंचायतों पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिले के समस्त कृषकों को बैंक की ऋण योजनाओं, लघु सिंचाई योजना, स्प्रीकलर सैट, बूंद-बूंद सिंचाई योजना, सौलर पम्पसैट, कृषि यंत्रीकरण योजना में ट्रैक्टर और कृषि यंत्र, विविधिकृत योजना में सौलर भेड-बकरी, गोदाम फार्म निर्माण फार्म हाउस, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, दुपहिया वाहन भूमि क्रय और भूमि सुधार, अकृषि ऋण-शैक्षणिक संस्थाएं, लघु अद्योग, लघु पथ परिवहन और उच्च शिक्षा ऋण और ग्रामीण आवास भवन निर्माण और भवन मरम्मत की जानकारी दी जाएगी.

मौके पर ही तैयार की जाएगी पत्रावली

झुंझुनूं सहाकारी भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ऋण शिविरों में योजनाओं की जानकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना और मौके पर ही ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन कृषकों को मौके पर ऋण पत्रावलियां तैयार करवानी हैं. वे अपने साथ अपने खेतों की चालू जमाबन्दी, चौसाला, गिरदावरी एवं भूमि का नक्शा और तीन वर्षो की भूमि की विक्रय की दरें जो संबंधित पटवारी और तहसीलदार द्वारा प्रमाणित हो वह साथ लेकर आए.

पढ़ेंः कॉल सेंटर के औचक निरीक्षण में खुलासा, मृत पशु उठाने के लिए जाते हैं पैसे

इन तिथियों में यहां लगेंगे ऋण शिविर

कृषि ऋण के लिए 16 दिसम्बर को पचेरी कलां, 18 दिसम्बर को बुडानियां, 23 दिसम्बर को नूनियां गोठड़ा, 24 दिसम्बर को सोलाना, 30 दिसम्बर को सुलताना में आयोजित होंगे. यह शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव सेवा केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होंगे.

झुंझुनू. जिले में विभिन्न तिथियों को चयनित ग्राम पंचायतों पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिले के समस्त कृषकों को बैंक की ऋण योजनाओं, लघु सिंचाई योजना, स्प्रीकलर सैट, बूंद-बूंद सिंचाई योजना, सौलर पम्पसैट, कृषि यंत्रीकरण योजना में ट्रैक्टर और कृषि यंत्र, विविधिकृत योजना में सौलर भेड-बकरी, गोदाम फार्म निर्माण फार्म हाउस, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, दुपहिया वाहन भूमि क्रय और भूमि सुधार, अकृषि ऋण-शैक्षणिक संस्थाएं, लघु अद्योग, लघु पथ परिवहन और उच्च शिक्षा ऋण और ग्रामीण आवास भवन निर्माण और भवन मरम्मत की जानकारी दी जाएगी.

मौके पर ही तैयार की जाएगी पत्रावली

झुंझुनूं सहाकारी भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ऋण शिविरों में योजनाओं की जानकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना और मौके पर ही ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन कृषकों को मौके पर ऋण पत्रावलियां तैयार करवानी हैं. वे अपने साथ अपने खेतों की चालू जमाबन्दी, चौसाला, गिरदावरी एवं भूमि का नक्शा और तीन वर्षो की भूमि की विक्रय की दरें जो संबंधित पटवारी और तहसीलदार द्वारा प्रमाणित हो वह साथ लेकर आए.

पढ़ेंः कॉल सेंटर के औचक निरीक्षण में खुलासा, मृत पशु उठाने के लिए जाते हैं पैसे

इन तिथियों में यहां लगेंगे ऋण शिविर

कृषि ऋण के लिए 16 दिसम्बर को पचेरी कलां, 18 दिसम्बर को बुडानियां, 23 दिसम्बर को नूनियां गोठड़ा, 24 दिसम्बर को सोलाना, 30 दिसम्बर को सुलताना में आयोजित होंगे. यह शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव सेवा केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.