झुंझुनू. सैनिक बाहुल्य जिले झुंझुनू में सेना की खुली भर्ती 7 से 18 नवम्बर तक होने वाली है. ऐसे में सेना के साथ प्रशासन भी जगहों से लेकर भीड़ को नियंत्रित करने आदि की तैयारियों में जुटा है. सेना भर्ती रैली में झुंझुनू के साथ-साथ बीकानेर की भी है. ऐसे में एक लाख से भी ज्यादा युवाओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है.
सेना के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर रवि जैन और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां आने वाले युवाओं के लिए रात को ठहरने की व्यवस्था, उनके साधनों के लिए पार्किंग, टायलेट आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा सेना भर्ती के लिए आने वाले अधिकारियों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: झुंझुनूः चिड़ावा में नाबालिक की संदिग्ध हालत में मौत
इन युवाओं को सेना भर्ती के लिए कई तरह के टैस्ट देने होंगे. इसमें पहले उन्हें दौड़ पूरी करनी होगी. उसके बाद शारीरिक माप तौल सहित मेडिकल टेस्ट भी झुंझुनू में ही आयोजित किए जाएंगे. इसमें प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जो युवा भर्ती में पास नहीं हो रहे हैं, वे जिस स्टेप में फेल हुए हैं. उसके तुरन्त बाद शहर छोड़ दें. क्योंकि उनसे उपद्रव की आशंका ज्यादा होती है.