झालावाड़. जिले के एसआरजी अस्पताल में युवक की मौत पर परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने और जिला कलेक्टर को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. इसको लेकर पुलिसकर्मियों और परिजनों के बीच जबरदस्त बहस भी हुई. लेकिन परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
बता दें कि बुधवार दोपहर में सिद्धार्थ नाम के युवक पर कुछ युवकों ने तलवारों और सरियों से हमला कर दिया था. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर गुरुवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
परिजनों का कहना है कि बुधवार जब सिद्धार्थ और अंकित शनि महाराज मंदिर के पास खड़े हुए थे, तभी चेतन, अंकित, रवि, मोनू, नितेश, गोलू मीणा और सीपी वहां पर सरिया और तलवारों के साथ आए और हमला कर दिया. जिसमें सिद्धार्थ बुरी तरह से घायल हो गया.
परिजनों का आरोप है कि आरोपी पढ़ाई लिखाई छोड़कर उनकी गैंग में शामिल होकर दादागिरी करने का दबाव बनाते थे. जब मना किया तो पहले भी उन्होंने हमारे ऊपर हमला किया था. जिसको लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
ऐसे में अब फिर से उन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया. जिसमें सिद्धार्थ की मौत हो गई. वहीं एसडीएम एचएस ढिल्लन और जिला पुलिस उपाधीक्षक गोविंद सिंह के द्वारा परिजनों को समझाइश की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल परिजन अपनी बात को लेकर अड़े हुए है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गुरुवार शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.