झालावाड़. जिले के झालरापाटन शहर के गोमती सागर तालाब में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (Youth dead body found floating in pond) गई. घटना की सूचना मिलते ही झालरापाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया. मृतक की शिनाख्त बिट्टू उर्फ राकेश यादव निवासी झालरापाटन के तौर पर हुई है.
मृतक के भाई शिवचंद ने बताया कि उसका भाई राकेश बजरी की गाड़ी खाली करने का काम करता था. ऐसे में कई मर्तबा पहले भी 2 से 3 दिन तक घर नहीं आता था. गत 5 दिसंबर को भी वह घर से निकला था, लेकिन अगले दिन नहीं आया. ऐसे में परिवार वालों ने सोचा कि बजरी की गाड़ी को खाली करने गया होगा. पुलिस ने सूचना दी कि राकेश का शव गोमती सागर तालाब के गणगौर घाट के समीप पानी में तैरता मिला है.
पढ़ें: 17 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, तालाब में तैरता मिला शव
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी परिवार से कोई अनबन भी नहीं थी. वह किसी हादसे का शिकार हुआ है या आत्महत्या की यह पता नहीं. झालरापाटन थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने युवक का शव मिलने की सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है. परिजनों के पर्चा बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.