झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के गांव हनोतिया रायमल के खंडर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में देर रात एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक का शव स्कूल में शनिवार को लहूलुहान हालात में पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
मृतक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई : सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सुनेल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई, जो सुनेल के हनोतिया का रहने वाला था. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि खंडर प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है.
पढ़ें : Blind murder case solved: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी: उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान दुर्गेश नामक के युवक के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि मृतक के पिता रामप्रसाद मेघवाल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उन्होंने पुलिस को बताया कि दुर्गेश मजदूरी का काम करता था. देर रात गांव के ही गोकुल सिंह के पुत्र की निकासी में शामिल हुआ था, लेकिन उसके बाद से वह घर पर नहीं लौटा आज सुबह लोगों ने दुर्गेश का शव एक खंडर स्कूल में पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा जा रही है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची है.