झालावाड़. शहर में मंगलवार देर रात को कुछ युवकों ने एक लड़की के भाई पर उस वक्त चाकुओं से हमला कर दिया, जब उसने अपनी बहन से बात करने का विरोध किया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां, उसका इलाज जारी है.
कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया, कि झालरापाटन निवासी लाला बन्ना और महेश नाम के घायल युवक प्रवेश की बहन से फोन पर बात किया करते थे. जब यह बात प्रवेश को मालूम पड़ी तो उन्होंने उन दोनों युवकों को अपनी बहन से बात करने से मना किया. इस दौरान फोन पर ही दोनों में गाली-गलौच हुई और धमकी दी गई.
पढ़ेंः धौलपुरः गेहूं पिसाई के पैसे मांगने पर चक्की संचालक पर लाठी और सरियों से हमला, चार लोग घायल
ऐसे में बुधवार को जब प्रवेश कोटा से झालावाड़ आया तो इसकी मुलाकात लाला बन्ना और महेश से हुई. जिसमें उन्होंने शहर के गायत्री मंदिर के पास प्रवेश पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें प्रवेश के पेट और जांघ में पर गंभीर घाव हुए हैं. बता दें कि प्रवेश पर हमला करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घायल को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.