झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रायबरेली को लेकर कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की परंपरागत सीट होने के बावजूद भी रायबरेली के हालात बदतर हो रहे हैं. रायबरेली से बढ़िया तो मैंने झालावाड़ को कर दिया है.
वसुंधरा राजे ने बीजेपी के युवा संसद कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गत दिनों में लखनऊ गई हुई थी वहां में रायबरेली गई. रायबरेली के हालात देखकर तो मैं दंग रह गई क्योंकि एक ऐसा क्षेत्र जिसने कांग्रेस के अनेक प्रधानमंत्री दिए हों. सोनिया गांधी जो खुद अपने आप में प्रधानमंत्री से कम नहीं हो.
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली के हालात यह है की सड़कें टूटी हुई है और बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं ऐसे में मुझे झालावाड़ को देखकर यह लगता है कि हमारा यह जिला रायबरेली से कहीं आगे है. राजे ने कहा कि राजस्थान के छोटे से जिले झालावाड़ को मैंने रायबरेली से बेहतर कर दिया. बता दें विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे ने झालावाड़ की तुलना लंदन से की थी.
दरअसल वसुंधरा राजे झालावाड़ के तीन दिवसीय दौरे पर थी जहां आज उन्होंने अंतिम दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को युवा संसद कार्यक्रम में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्होंने झालावाड़ से 'भारत के मन की बात-मोदी के साथ' अभियान के 'संकल्प रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.