झालावाड़. जिले में पहली बार कोहनी के जोड़ का जटिल ऑपरेशन किया गया है. जो पूरी तरह से सफल रहा है. यह कमाल शहर के संजीवनी अस्पताल के अस्थि एंव जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र व्यास ने कर दिखाया है. इस तरीके का जिले में यह पहला ऑपरेशन है.
डॉ. व्यास ने बताया कि 55 वर्षीय धन्नालाल के दाएं हाथ की कोहनी एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसका गलत इलाज होने और समय पर आराम नहीं मिलने के कारण मरीज की हालत और ज्यादा खराब हो गई थी. ऐसे में संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद जांच में सामने आया कि मरीज की कोहनी की हड्डी जुड़ी नहीं है साथ ही जोड़ भी खराब हो गया है. इस कारण से वह अपने हाथ से कोई काम नहीं कर पा रहा है. उसके बाद मरीज के जोड़ के खराब हिस्से को बाहर निकाला गया और मरीज की कोहनी में कृत्रिम जोड़ का प्रत्यारोपण किया गया.
पढ़ेंः व्यापार महासंघ की अपील पर बंद रहा झालावाड़ शहर
डॉ. ने बताया कि कूल्हे और घुटने के जोड़ का प्रत्यारोपण तो आम बात है लेकिन कोहनी के जोड़ का प्रत्यारोपण बेहद जटिल और दुर्लभ ऑपरेशन है. झालावाड़ में यह पहली बार किया गया है. यह ऑपरेशन बड़े शहरों में बहुत महंगा और सिर्फ स्पेशल सेंटर्स पर ही होता है, लेकिन झालावाड़ में न्यूनतम दरों पर यह ऑपरेशन किया गया है. डॉ. ने बताया कि वर्तमान में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ और ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही अपनी कोहनी को पूरा मोड़ पा रहा है.