झालावाड़. शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए भवन बनाने के मामले में गुरुवार को झालावाड़ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद के कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. करीब 3 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई चली. जिसमें पूरी तरह से भवन को गिरा दिया गया है.
झालरापाटन के तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती रहती है. इसी के तहत सूचना मिली थी कि राड़ी के बालाजी क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बंटी खंडेलवाल की ओर से भवन बनाया जा रहा है. जिसको लेकर 2 बार से अधिक नोटिस भी दिए गए लेकिन फिर भी निर्माण कार्य चलता रहा. जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को प्रशासन की टीम अवैध निर्माण को रुकवाने आई थी. उस दिन संबंधित व्यक्ति को समझाया भी गया था लेकिन हालत ये रही कि जिस दिन समझाइश की गई उसी दिन भवन पर छत डाल दी गई. जिसके 10 दिन बाद अब प्रशासन की टीम एसडीएम रतन लाल योगी, नगर परिषद आयुक्त रोहित तरन्नुम और भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और मशीन से छत और पोल को तोड़ते हुए अतिक्रमण हटाया है.
पढ़ें- झालावाड़: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों इकाइयां हुई बंद, रोज हो रहा है करोड़ों का नुकसान
इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई और प्रशासन से बहस बाजी भी हुई. तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की ओर से आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.