झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन की ओर से मिनी सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले संविदा नर्सिंगकर्मी के परिजनों को बीमा क्लेम राशि और अन्य प्रशासनिक सहायता और आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा गया.
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के झालावाड़ जिला अध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि 9 मई 2020 को झालावाड़ जिले के डग ब्लॉक में पीएचसी पर कार्यरत मेलनर्स रणजीत सिंह का कोविड 19 में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था. माता-पिता के अलावा पत्नी और दो पुत्रियों की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर थी. ऐसे में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है.
इसको लेकर उनके परिवार को प्रधानमंत्री कोरोना बीमा योजना के तहत मिलने वाली 50 लाख क्लेम राशि के लिए सभी प्रकार की कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करवा कर सीएमएचओ ऑफिस की ओर से जयपुर निदेशालय को भेजा जा चुका है.
पढ़ें- शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने
साथ ही संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासनिक सहायता दिलाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोरोना योद्धा के परिवारजनों को अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है. जिससे सभी नर्सिंग कर्मियों का मनोबल गिरा हुआ है.
ऐसे में आज उन्होंने जिला कलेक्टर से मृतक नर्सिंगकर्मी के परिवार को बीमा राशि जारी करवाने, उनकी धर्मपत्नी को संविदा कार्मिक के रूप में लगाने और दोनों बच्चों के बेहतर पालन पोषण और शिक्षा के लिए संबल प्रदान करने की मांग की है.