रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस ने बाइक चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही चोरी की चार बाइकों के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जालोर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतन लाल मेघवाल के सुपरविजन में रानीवाड़ा पुलिस द्वारा वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए रानीवाड़ा में एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला
थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि पुलिस टीम ने संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाने में दर्ज बाइक चोरी प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुजरात के खीमत हाल करवाड़ा निवासी सांवलाराम पुत्र जोधाराम देवासी और करवाड़ा निवासी ओम प्रकाश उर्फ ओमा पुत्र बाबूलाल विश्नोई के रूप में बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी करने कबूल किया हैं.
यह भी पढ़ें- विरोधियों पर फिर बरसे गहलोत, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा
वहीं पुलिस ने दोनों के कब्जे से चार बाइक संख्या आरजे 46 एसडी 9011, आरजे 16 एसए 4403, आरजे 24 एसएफ 5737 और आरजे 24 एसएफ 8982 को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस की कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शिवजीत सिंह, बगदाराम, कांस्टेबल पुनमाराम, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, हनुमाना राम, जगदीश कुमार, सुखराम, हस्तीमल और जयकिशन शामिल रहे.