ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में कोरोना योद्धा क्रांति वीर रत्न अलंकार समारोह को लेकर आयोजित हुई बैठक

जालोर के भीनमाल में 9 जून को आयोजित किए जाने वाले कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई. कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता होंगे और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक करेंगे.

Corona warrior in Jalore, भीनमाल जालोर न्यूज़
जालोर के भीनमाल में अलंकार समारोह को लेकर आयोजित हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:25 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में महाकवि माघ विकास संस्थान और जोधपुर के वाराह इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने 9 जून को आयोजित किए जाने वाले कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया.

बैठक में तय किया गया है कि 9 जून को कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता होंगे और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक करेंगे. साथ ही उप जिला कलेक्टर अवधेश मीणा भी उपस्थिति होंगे.

कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ समाजसेवियों, पत्रकारों और श्रेष्ठ संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अविस्मरणीय सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का अभिनन्दन किया जाएगा. बैठक में कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई.

पढ़ें: राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश से अब तक करीब 70 हजार के चालान, 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूल

बैठक हिन्दू सेवा समिति के मोहनलाल परिहार और नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के आतिथ्य में हुई. दिनेश दवे ने मार्गदर्शन किया. साथ ही बैठक में डा. घनश्याम व्यास, समाज सेवी जेआर भाटी, दिनेश वत्सल, राजू सोलंकी, मनीष दवे, रविन्द्र टी दवे और सोमतमल सांखला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भागलभीम के 15 कास्तकारों के लिए स्वीकृत हुए 30 लाख रुपये
जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भागलभीम के 15 काश्तकारों को उनके खेत में टांका निर्माण, मेडबंदी और भूमि समतलीकरण के कार्यों के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. इसके बाद ग्रामवासी ताजाराम, गोरधन, प्रतापाराम, नाथू सिंह, मसराराम, अगराराम, अजाराम, मानाराम, हीराराम, समर्थराम, नेनु देवी भगवानाराम, अमराराम, देवाराम और ताजाराम को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे. इससे राशि से किसानों को पानी एकत्रित करने में कार्य में बड़ी मदद मिलेगी.

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में महाकवि माघ विकास संस्थान और जोधपुर के वाराह इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने 9 जून को आयोजित किए जाने वाले कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया.

बैठक में तय किया गया है कि 9 जून को कोरोना योद्धा क्रान्तिवीर रत्न भूषण अलंकार कार्यक्रम प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता होंगे और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक करेंगे. साथ ही उप जिला कलेक्टर अवधेश मीणा भी उपस्थिति होंगे.

कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ समाजसेवियों, पत्रकारों और श्रेष्ठ संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अविस्मरणीय सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का अभिनन्दन किया जाएगा. बैठक में कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई.

पढ़ें: राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश से अब तक करीब 70 हजार के चालान, 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूल

बैठक हिन्दू सेवा समिति के मोहनलाल परिहार और नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के आतिथ्य में हुई. दिनेश दवे ने मार्गदर्शन किया. साथ ही बैठक में डा. घनश्याम व्यास, समाज सेवी जेआर भाटी, दिनेश वत्सल, राजू सोलंकी, मनीष दवे, रविन्द्र टी दवे और सोमतमल सांखला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भागलभीम के 15 कास्तकारों के लिए स्वीकृत हुए 30 लाख रुपये
जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भागलभीम के 15 काश्तकारों को उनके खेत में टांका निर्माण, मेडबंदी और भूमि समतलीकरण के कार्यों के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. इसके बाद ग्रामवासी ताजाराम, गोरधन, प्रतापाराम, नाथू सिंह, मसराराम, अगराराम, अजाराम, मानाराम, हीराराम, समर्थराम, नेनु देवी भगवानाराम, अमराराम, देवाराम और ताजाराम को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे. इससे राशि से किसानों को पानी एकत्रित करने में कार्य में बड़ी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.