रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में गत 13 अगस्त को रानीवाड़ा तहसील के हर्षवाड़ा जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन मुकेश कुमार की विद्युत कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर पिछले चार दिनों से विद्युत कर्मचारी, ग्रामीण और मृतक के परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, मृतक के परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को निलंबित करने की मांग को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय रानीवाड़ा सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
जिसको लेकर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा और अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा धरनास्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, मृतक लाइनमैन के परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को एपीओ करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने की समझाइश की. जबकि धरनार्थी विद्युत विभाग रानीवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.
पढ़ेंः भारतीय किसान संघ की चेतावनी, 20 अगस्त तक मांगें नहीं मानी तो करेंगे जयपुर कूच
जिसके बाद अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक निर्देशक को दूरभाष के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद एक बार और विद्युत विभाग के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारीयों ने धरनार्थियों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन धरनार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे.
धरनार्थियों का कहना था कि जब तक कनिष्ठ अभियंता के निलंबित का आर्डर हमारे हाथ में नहीं देते तब तक हम धरना समाप्त नहीं करेंगे. जिसके बाद एक बार फिर अधीक्षण अभियंता ने जोधपुर डिस्कॉम के बाद निर्देशक से दूरभाष के जरिए बात की. इसके बाद जालोर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने अंजलि गुनावत कनिष्ठ अभियंता अधिनायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम रानीवाड़ा को दिनांक 13 अगस्त 2020 को कूड़ा फीडर पर हुई घातक विद्युत दुर्घटना के संबंध में जांच लंबित रखते उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया. तब जाकर विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं मृतक लाइनमैन के परिजनों ने धरना समाप्त किया.
पढ़ेंः RTO कार्यालय में कब शुरू होगी फिटनेस?...तत्कालीन आयुक्त के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना
यह थी धरनार्थियों की मांग...
मृतक कर्मचारी विद्युत लाइनमैन मुकेश कुमार पुत्र डाया भाई की शटडाउन लेने के बाद भी विद्युत करंट लगने से 13 अगस्त प्रात: करीब 10 बजे घातक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच ईमानदार अधिकारी से तुरंत करवाकर दोषी कनिष्ठ अभियंता अंजली गुनावत को निलंबित करने और मृतक कर्मचारी को तुरंत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करवाने की प्रमुख मांग थी.