जालोर. जोधपुर रेंज आईजी सचिन मित्तल ने सोमवार को सांचोर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. जिसके बाद आईजी ने अधिकारियों पर सख्त निर्देश देकर अपराध पर लगाम लगाने की बात कही है.
पड़ोसी राज्य गुजरात की सीमा लगने के कारण सांचोर क्षेत्र में लगातार बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों और तस्करी के मामलों को लेकर सोमवार को जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल ने सांचोर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद मित्तल ने सीएलजी की बैठक ली. बैठक में सीएलजी सदस्यों ने शहर में चौकी स्थापित करने और संजीवनी की तर्ज पर चलाई जा रही नया साथी योजना को शुरू करने की मांग की.
इसके साथ उन्होंने बताया कि तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिस पर रोकथाम लगाई जाए. जिस पर आईजी सचिन मित्तल ने एसपी सहित पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए अपराध पर लगाम लगाने की बात कही. साथ ही एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया.
यह भी पढ़ें. जालोर : प्रदेशभर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस के विरोध में भाजपा की भूख हड़ताल
एसपी हिम्मत अभिलाष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीएलजी सदस्यों ने जो बाते बताई है, उस पर अमल किया जाएगा. साथ ही संजीवनी योजना की तर्ज पर जिले में चल रही नया साथी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना पुलिस स्मैक का सेवन करने वालों के लिए चला रही है. इसका सांचोर क्षेत्र में भी कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस दौरान काफी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.