भीनमाल (जालोर). जिले में अवैध बजरी के परिवहन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस की पुलिस की ओर से स्पेशल टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब बागोड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन में लगे 2 डंपर पकड़े हैं. इनमें से एक डंपर अवैध बजरी से भरा था. वहीं, दूसरा डंपर खाली मिला. खाली डंपर को रास्ते में ही दस्तावेजों के अभाव में जब्त कर लिया गया.
पढ़ें: खान आवंटन महाघूसकांड मामलाः पूर्व IAS अशोक सिंघवी ने कोर्ट में किया Surrender
बागोड़ा थानाधिकारी सुरजभान सिंह राणावत ने बताया कि तिलोड़ा सरहद पर गश्त के दौरान 2 डंपरों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, आगे चल रहे डंपर चालक ने बजरी भरी होने की वजह से डंपर भगा लिया और सड़क पर बजरी गिरा दी. इसके बाद इस डंपर को एमवी अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया.
पढ़ें: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने भी की अस्थि विसर्जन के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था
वहीं, दूसरे डंपर में अवैध बजरी परिवहन करने पर जांच की गई तो रॉयल्टी रसीद में अंकित वजन में भिन्नता पाई गई. इसके बाद सायला जाकर कांटे पर तुलाई करने पर 10 टन अवैध बजरी मिली, इसके बाद डंपर को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी गई है.
लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस, बजरी माफिया में मचा हड़कंप
जालोर में किए जा रहे अवैध बजरी खनन को लेकर पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने पत्र लिखकर सीएम अशोक गहलोत से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस की ओर से स्पेशल टीम बनाई गई. पुलिस की स्पेशल टीम भीनमाल क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे अब बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है.