जैसलमेर के रामगढ़ नेहरी क्षेत्र की नहर में मिला अज्ञात शव - body found in Jaisalmer near Sala Minor
जैसलमेर के रामगढ़ नेहरी क्षेत्र में नहर में अज्ञात शव उतराता दिखा तो हड़कंप मच गया. मौके पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ के नहरी इलाके में साला माइनर के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र के एक किसान को नहर में तैरता एक शव दिखा तो वह दंग रह गया. इस पर उसने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि शव लगभग 15 दिन पुराना है क्योंकि वह पूरी तरह से सड़-गल चुका है, ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके की वीडियोग्राफी करने के बाद रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार भी किया गया.
पढ़ें: पूनिया और किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा CM गहलोत को पत्र...'फरमान' वापस लेने की मांग
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार नहरों में ऐसे अज्ञात शव मिले हैं जिनकी शिनाख्त तक नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार नहरों में इससे पहले भी कई शव बीकानेर, गंगानगर से सैकड़ों किलोमीटर बहकर जैसलमेर आ जाते हैं. ऐसे में उन जिलों में कई बार हत्या या आत्महत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं हो पाता है.