जैसलमेर. ईरान से जैसलमेर एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों के जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें आर्मी के आईसोलेशन वार्ड में निगरानी के लिए शिफ्ट किया गया था. आर्मी द्वारा जैसलमेर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड को बेहतरीन सुविधाओं के साथ सुसज्ज्ति किया गया है. ताकि यहां लाए गए प्रत्येक भारतीय का पूरा ख्याल रखा जा सके. वहीं इस आइसोलेशन वार्ड के आसपास आर्मी द्वारा केवल उन चिकित्सकों और विशेष स्टाफ को रखा गया है, जो कि इन लोगों का ध्यान रख रहे हैं.
इसी बीच आर्मी स्टेशन जैसलमेर द्वारा कुछ तस्वीरें जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इरान से लाए गए सभी भारतीय नागरिक उनकी पूरी निगरानी में है और उनके बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. आर्मी स्टेशन से आई इन तस्वीरों में जहां कुछ लोग फुटबॉल और बॉलीबॉल खेलकर अपना मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं. इससे ये साफ़ हो रहा है कि ये सभी वतन वापसी के बाद खुद को स्वस्थ और सजह महसूस कर रहे है.
पढ़ेंः Corona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...
आर्मी द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार ये सभी लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जिन्हें 14 दिनों के आब्जर्वेशन में रखा जाना हैं. सैन्य अधिकारी लगातार इन्हें कोविड- 19 से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं. दिन में कई बार हाथ धुलाने के साथ इनकी जांच भी की जा रही है.
यहां पहुंचे भारतीय नागरिक अब यहां के वातावरण में ढल चुके हैं और सेना के स्वास्थ्य केंद्र में ये खुशनुमा नजारा देखा जा सकता है, जहां ये लोग कभी एक साथ नमाज अदा करते तो कभी खेलते दिखाई दे रहे है. ऐसे में उन्हें एक पल के लिए भी यह एहसास नहीं हो रहा है कि वें अपने घर से दूर हैं.
पढ़ेंः Exclusive: राज्यसभा चुनाव में नाम वापसी को लेकर भाजपा के 'दांव', लेकिन कटारिया के संकेत कुछ और...
वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने भी आर्मी स्टेशन जाकर सैन्य अधिकारियों से इनके लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर मेहता ने कहा की सेना और जिला प्रशासन अपनी तरफ से इनके लिए प्रयाप्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना द्वारा उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं की गयी है जिससे यहां लाए गए भारतीय काफी खुश दिखाई दे रहे है.