जैसलमेर. पूर्व विधायक और गांधीवादी चिंतक गोवर्द्धन कल्ला का सोमवार रात्रि निधन हो गया. वे करीब 89 वर्ष के थें. साथ ही पिछले कुछ समय से कल्ला अस्वस्थ चल रहे थें. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार के दोपहर 2 बजे व्यास छत्तरी संस्थान स्थित श्मशान भूमि पर किया जाएगा.
गोवर्धन कल्ला के निधन से जैसलमेर में शोक की लहर छाई हुई है. मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही राजस्थान सरकार के दो केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और बीडी कल्ला उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पूर्व विधायक कल्ला को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
यह भी पढ़ें. जैसलमेरः विदेशी नागरिक ने की मारपीट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को ही कल्ला से उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे थे. कल्ला 1998 से 2003 तक जैसलमेर के कांग्रेसी विधायक रहें. उन्होंने जिले में खादी तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार में दशकों तक सक्रिय भूमिका निभाई. कल्ला को जैसलमेर का गांधी कहा जाता था. वे दलगत राजनीति से परे जैसलमेर के विकास एवं गांधीवादी सिद्धांतों की बात करते थे. कल्ला के साथ काम करने वाले नेता और आमजन उनके जाने से बहुत आहत हुए हैं. उनका कहना है की ये अपूरणीय क्षति है.