जयपुर. किसान आंदोलन अब राजनैतिक मोड़ ले चुका है और कांग्रेस इस आंदोलन को दोनों हाथों से भुनाने लगी है. इसी को लेकर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमू में यूथ कांग्रेस ने मशाल यात्रा निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किया. वहीं, किसान आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई है उन्हें श्रदांजलि दी गई.
पढ़ेंः खाटूश्यामजी और दांतारामगढ़ में किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली, कृषि कानूनों को किया विरोध
इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुज आत्रे ने बताया कि, चौमू नगरपालिका बस स्टैंड से मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मशाल जुलूस किसानों को समर्थन देने और लंबे समय से जारी धरने में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला गया. जिसमें जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, चौमू पूर्व राजपरिवार सदस्य और कांग्रेस नेता रुक्ष्मणि कुमारी ने शिरकत की.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ के जिला प्रमुख के रूप में सुरेश धाकड़ ने ली शपथ, कामचोर कर्मचारियों को चेताया
वहीं, रैली संयोजक सोहन सैनी और युवा कांग्रेस महासचिव कृष्ण कुमार सैनी ने कहा कि, किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार को जल्द ही अब कुछ फैसला लेना चाहिए और तीनों बिल वापस लेने होंगे. केंद्र सरकार किसानों के सब्र की परीक्षा ना ले वरना अंजाम अगले चुनाव में बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. मशाल रैली में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' के पोस्टर और पार्टी का झंडा लेकर रैली निकाली. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.