जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में एक महिला के साथ रेल की पटरियों के पास दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला को बाइक पर बिठाकर रेल की पटरियों के पास ले गया और वहां वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में महिला ने गुरुवार को मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी महिला का परिचित बताया जा रहा है. महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 2 मई को आरोपी उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ले गया. रास्ते में उसने छेड़खानी और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और रेल की पटरियों के पास ले जाकर बाइक रोकी. इसके बाद वहां एक गड्ढे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें. स्कूल के बाद प्रेमी संग जंगल घूमने गई युवती से बदमाश ने किया रेप, मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने से मना करते हुए धमकी भी दी. उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पीड़ित महिला का मेडिकल मुआयना करवाया गया है और उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे.