फागी (जयपुर). जिले के फागी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जहां खेत पर काम कर रहे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में 5 महिला समेत 8 लोग गंभीर घायल हो गए.
बता दें, कि घटना की सूचना पर फागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को मोजमाबाद सीएचसी में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 महिला समेत 8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने खेत पर काम कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठी-सरियों और ट्रैक्टर के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का एसएमएस में उपचार जारी है. वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग भी घायल हुए हैं जिनका किशनगढ़ में निजी अस्पताल में उपचार जारी है.
हमले में घायल हुए लोग...
रामदेव पुत्र श्योचन्द, रामजीवन पुत्र श्योचन्द, गणेश पुत्र श्योचन्द, छोटी पत्नी गणेश जाट, मंजू पत्नी रामदेव जाट, कल्ली पत्नी नंदाराम, सीता पत्नी राजपाल, कोमल देवी पत्नी हनुमान जाट सहित 11 लोग घायल हो गए.