ETV Bharat / state

HPCL डीजल चोरी मामला : दो और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पढ़ें CRIME की अन्य खबरें - कानोता में लूट

एचपीसीएल डीजल चोरी मामले में कालवाड़ थाना पुलिस ने दो मुख्य सरगनाओं को दिल्ली और यूपी से धर दबोचा है. पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस को अन्य वारदात में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है.

accused of diesel theft arrested, HPCL diesel theft case
HPCL डीजल चोरी मामले के 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:13 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). जिले की कालवाड़ थाना पुलिस ने पिछले दिनों हुए एचपीसीएल डीजल चोरी मामले में दो मुख्य सरगनाओं को दिल्ली व यूपी से गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से कालवाड़ थाने में उच्च अधिकारियों के पहुंचने से एचपीसीएल के अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए पकड़ गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपी नई दिल्ली निवासी श्रवण सिंह और उत्तर प्रदेश के रहने वाला शमशेर है. पकड़े गए सरगनाओं से अभी तक अहम जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. आखिर इतना बड़ा डीजल पाइप लाइन में सेंधमारी करना बड़ा सरगनाओं का काम हो सकता है. पकड़े गए आरोपियों से कालवाड़ पुलिस को बड़ा अंदेशा है. इसमें और कितने आरोपी शामिल हैं, इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अब जल्द से जल्द एचपीसीएल डीजल चोरी के मामले में पर्दा उठता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- बहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही उच्च अधिकारी सार्वजनिक रूप से कुछ कह पाएंगे. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

लूट, नकबजनी व चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

कानोता क्षेत्र में पुलिस ने चोरी, लूट व नकबजनी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई के दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कानोता क्षेत्र में लूटपाट के बढ़ते मामले और आमजन में फैलते डर पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने चोरी के दौरान प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि हाल ही में अभियुक्तों द्वारा रिंग रोड स्थित आशियाना कॉलोनी में डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट की गई. जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों के साथ पूछताछ कर रही है.

वैन और स्कूटी में टक्कर

चाकसू NH-12 पर शिवदासपुरा थाना इलाके में सोमवार शाम एक वैन और स्कूटी में टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन स्कूटी सवार 2 महिला बैंक कर्मी घायल हो गईं. जिन्हें मौके पर पहुंची टोल एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिवदासपुरा पुलिस की मानें तो एक ही स्कूटी पर सवार ड्यूटी के बाद चाकसू से जयपुर लौट रही दोनों बैंक कर्मी महिलाएं अचानक बीच हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में जयपुर की तरफ से आ रही वैन गाड़ी ने उनकी स्कूटी को चपेट में लिया. जिससे यह हादसा हुआ. वैन में 3-4 लोग सवार थे, जो किसी मरीज को लेकर जयपुर से लौट रहे थे. इस बीच टोल प्लाजा कट के पास यह हादसा हो गया. हालांकि वैन सवार सभी लोग सकुशल बताए जा रहे है.

कालवाड़ (जयपुर). जिले की कालवाड़ थाना पुलिस ने पिछले दिनों हुए एचपीसीएल डीजल चोरी मामले में दो मुख्य सरगनाओं को दिल्ली व यूपी से गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से कालवाड़ थाने में उच्च अधिकारियों के पहुंचने से एचपीसीएल के अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए पकड़ गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपी नई दिल्ली निवासी श्रवण सिंह और उत्तर प्रदेश के रहने वाला शमशेर है. पकड़े गए सरगनाओं से अभी तक अहम जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. आखिर इतना बड़ा डीजल पाइप लाइन में सेंधमारी करना बड़ा सरगनाओं का काम हो सकता है. पकड़े गए आरोपियों से कालवाड़ पुलिस को बड़ा अंदेशा है. इसमें और कितने आरोपी शामिल हैं, इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अब जल्द से जल्द एचपीसीएल डीजल चोरी के मामले में पर्दा उठता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- बहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही उच्च अधिकारी सार्वजनिक रूप से कुछ कह पाएंगे. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

लूट, नकबजनी व चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

कानोता क्षेत्र में पुलिस ने चोरी, लूट व नकबजनी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई के दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कानोता क्षेत्र में लूटपाट के बढ़ते मामले और आमजन में फैलते डर पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने चोरी के दौरान प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि हाल ही में अभियुक्तों द्वारा रिंग रोड स्थित आशियाना कॉलोनी में डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट की गई. जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों के साथ पूछताछ कर रही है.

वैन और स्कूटी में टक्कर

चाकसू NH-12 पर शिवदासपुरा थाना इलाके में सोमवार शाम एक वैन और स्कूटी में टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन स्कूटी सवार 2 महिला बैंक कर्मी घायल हो गईं. जिन्हें मौके पर पहुंची टोल एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिवदासपुरा पुलिस की मानें तो एक ही स्कूटी पर सवार ड्यूटी के बाद चाकसू से जयपुर लौट रही दोनों बैंक कर्मी महिलाएं अचानक बीच हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में जयपुर की तरफ से आ रही वैन गाड़ी ने उनकी स्कूटी को चपेट में लिया. जिससे यह हादसा हुआ. वैन में 3-4 लोग सवार थे, जो किसी मरीज को लेकर जयपुर से लौट रहे थे. इस बीच टोल प्लाजा कट के पास यह हादसा हो गया. हालांकि वैन सवार सभी लोग सकुशल बताए जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.