जयपुर. इनामी और शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस ने एक नई रणनीति तैयार की है. जिसके तहत अब दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बकायदा राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा एक रोडमैप बनाया गया है और साथ ही दूसरे राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के वह तमाम थाने जो दूसरे राज्यों की सीमा के पास स्थित हैं, उन थाना पुलिस की दूसरे राज्य कि थाना पुलिस के साथ भी बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन को लेकर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों द्वारा पूर्व में भी होमवर्क किया जा चुका है. जिसके तहत पुलिस को कई बड़े इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता भी प्राप्त हुई थी. फतेहपुर में थाना अधिकारी की हत्या कर फरार हुए शातिर बदमाशों को भी इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन के चलते ही गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी.
ऐसे में पूर्व में मिली सफलताओं को मद्देनजर रखते हुए ही राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी द्वारा एक बार फिर से इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन को लेकर होमवर्क किया जा रहा है. राजस्थान से सटे हुए राज्यों के इनामी बदमाश जो राजस्थान में फरारी काट रहे हैं और राजस्थान के शातिर बदमाश जिनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से हैं, उन बदमाशों की धरपकड़ के लिए ही अब दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बैठाया जा रहा है. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर लगाम लगाने के लिए भी इस नई रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, देखने की बात होगी की राजस्थान पुलिस की यह नई मुहिम कितना रंग लाती है और बदमाशों पर कितना लगाम लगा पाती है.