ETV Bharat / state

जयपुर : चोरों ने किया महिला के हाथ पर चाकू से वार, ताबीज काट कर हुए फरार

जयपुर में बांसखो कस्बे के निमोरा मोड़ मालीहाला रोड़ पर नाथू लाल बलाई के घर पर रात करीब 2 बजे अचानक दो चोरों ने हमला कर दिया और वहां पर सो रही महिला के हाथ में चाकू से वार कर ताबीज काटकर ले गए.

चोरों ने चुराया महिला का ताबीज , जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, thieves attacked woman with a knife
जयपुर मे चोरों ने किया महिला के हाथ पर चाकू से वार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:24 PM IST

जयपुर. जिले में बांसखो कस्बे के निमोरा मोड़ मालीहाला रोड़ पर नाथू लाल बलाई के घर पर रात करीब 2 बजे अचानक दो चोरों ने हमला कर दिया और वहां पर सो रही महिला धन्नी देवी बलाई पत्नी नाथूलाल बलाई निमोरा के हाथ में चाकू से वार कर ताबीज काटकर ले गए.

घटना के बाद महिला ने परिवार वालों को जगाया. परिवार वालों ने उठकर देखा तब तक दोनों चोर भाग गए. इस दौरान परिवार के सदस्य रामोतार घनश्याम ने उनका पीछा किया लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा जा सका.

पढ़ें: जयपुर: बजाज नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का खुलासा

चोरों ने महिला के हाथ के ऊपर चाकू से वार किया था. जिसमें से काफी खून बह रहा था. जिसके बाद परिवार वाले महिला को बासखो सीएचसी हॉस्पिटल में ले गए और महिला का इलाज करवाया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच दिन से जगह जगह चोरी की सूचना मिली है लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लग सका है.

जयपुर. जिले में बांसखो कस्बे के निमोरा मोड़ मालीहाला रोड़ पर नाथू लाल बलाई के घर पर रात करीब 2 बजे अचानक दो चोरों ने हमला कर दिया और वहां पर सो रही महिला धन्नी देवी बलाई पत्नी नाथूलाल बलाई निमोरा के हाथ में चाकू से वार कर ताबीज काटकर ले गए.

घटना के बाद महिला ने परिवार वालों को जगाया. परिवार वालों ने उठकर देखा तब तक दोनों चोर भाग गए. इस दौरान परिवार के सदस्य रामोतार घनश्याम ने उनका पीछा किया लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा जा सका.

पढ़ें: जयपुर: बजाज नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का खुलासा

चोरों ने महिला के हाथ के ऊपर चाकू से वार किया था. जिसमें से काफी खून बह रहा था. जिसके बाद परिवार वाले महिला को बासखो सीएचसी हॉस्पिटल में ले गए और महिला का इलाज करवाया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच दिन से जगह जगह चोरी की सूचना मिली है लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लग सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.