जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के महिला स्टाफ को फोन कर प्रताड़ित करने, अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने वाला सिरफिरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फिलहाल, पुलिस ने युवक को निरुद्ध कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के महिला स्टाफ के लिए एक बड़ा सरदर्द बन चुका सिरफिरा कोई और नहीं बल्कि एक छात्र ही निकला, जोकि नाबालिग है. छात्र को पुलिस ने हिसार से निरुद्ध किया है, जिसे जयपुर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, छात्र को शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में भी पेश करेगी.
बता दें, राजस्थान यूनिवर्सिटी के महिला स्टाफ को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परेशान करने वाला छात्र हिसार का रहने वाला है. जिसे काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि छात्र पूर्व में भी इस तरह की हरकतों को अंजाम दे चुका है. हालांकि, छात्र ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के महिला स्टाफ को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परेशान क्यों किया अभी इसके बारे में छात्र से पूछताछ की जा रही है. वहीं, छात्र द्वारा इंटरनेट कॉलिंग किए जाने के तमाम सबूतों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.