जयपुर. राजस्थान के 27 हजार पंचायत सहायकों को शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग ने बड़ी सौगात दी है. बता दें कि दरअसल ये 27 हजार पंचायत सहायक 19 मई से बजट के अभाव के चलते बेरोजगार हो गए थे और तभी से लगातार ये विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार इनके विरोध को देखते हुए सदन में भी पंचायती राज विभाग के मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इनकी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था. बता दें कि शुक्रवार को पंचायत राज विभाग ने वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद इन 27 हजार पंचायत सहायकों के लिए बजट पारित कर दिया है. राज्य सरकार ने इसके लिए आगामी एक साल के लिए 200 करोड़ का बजट दिया है.
पढ़ें- राजसमंद में ईटीवी भारत ने जाना नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर युवाओं की राय
बता दें कि इन पंचायत सहायकों में से ज्यादातर वो विद्यार्थी मित्र थे, जिन्हें राज्य सरकार ने पंचायत सहायक बना दिया था. वहीं शुक्रवार को आदेश पारित होने के बाद पंचायत सहायकों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए सरकार का आभार जताया है.