जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आगामी दिनों में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 75 एमएम, नीमराना अलवर में 60 एमएम, खेतड़ी (झुंझुनू) में 50 एमएम और जयपुर में 7.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के फलोदी, जोधपुर में सर्वाधिक बारिश 35.6 एमएम दर्ज की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अजमेर में 2.6 एमएम, भीलवाड़ा में 1 एमएम, वनस्थली में 9.1 एमएम, अलवर में 5.4 एमएम, जयपुर में 7.6 एमएम, सीकर में 6 एमएम, कोटा में 33.8 एमएम, बूंदी में 7.5 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 14 एमएम, डबोक में 27.6 एमएम, बारां में 23 एमएम, करौली में 7.5 एमएम, बाड़मेर में 1 एमएम, पाली में 18 एमएम, फलोदी में 33.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें. दोपहर बाद बदला मौसम, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत..देखें Video
24 जिलों में येलो अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है. 1 मई को तंत्र का प्रभाव कुछ कम होगा. हालांकि प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में 2 से 3 मई को बढ़ोतरी होगी. आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से तीन से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाएगा. हीटवेव की संभावना फिलहाल नहीं है.
पढ़ें. मौसम के बदलाव के बीच कृषि मंडियों में अनाज खुले में पड़ा होने से किसानों की बढ़ी मुश्किलें
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसके अलावा फलोदी में 29 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.